उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में पहली बार पूर्व छात्र संगठन का गठन किया गया जिसमें महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी का गठन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. गिल की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें पूर्व छात्र संगठन (OSA) के अध्यक्ष पर मीनाक्षी को सर्व सहमति से चुना गया। आकृति कौंडल उपाध्यक्ष, महासचिव कशिश एवं खुशी को कोषाध्यक्ष पद एवं सर्व सहमति से चुना गया। इस शुभ अवसर पर लगभग 40 पूर्व विद्यार्थियों ने पूर्व छात्र संघ की सदस्यता भी प्राचार्य की उपस्थिति में ग्रहण की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. गिल ने पूर्व छात्र संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे लिए अति गौरव का विषय है कि महाविद्यालय में पहली बार पूर्व छात्र संगठन का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र संघ के कॉलेज में कई काम होते हैं जैसे कि पूर्व छात्र संघ के सदस्य छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं , योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति भी देते हैं। पूर्व छात्र छात्रों के संपर्क करते हैं और अपनी विशेषज्ञता और अनुभव भी सांझा करते हैं। डॉ. आर. एस. गिल ने कहा कि पूर्व छात्र संघ महाविद्यालय के विकासात्मक कार्य एवं गतिविधियों में अपनी विचारधारा को प्रशासन के साथ साझा कर सकते हैं तथा महाविद्यालय की लाइब्रेरी में आकर अपना अध्ययन करके अपने करियर को भी बना सकते हैं।
डॉ. गिल ने कहा कि पूर्व छात्र संघ का अतिशीघ्र 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जाएगा। मंच संचालन का कार्य प्रो. अमन वालिया ने किया तथा पूर्व छात्र संघ की विस्तृत जानकारी समस्त सदस्यों को दी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भगवान दास, डॉ. अश्वनी शर्मा, प्रो. सुरेश, प्रो. साहिल, लाइब्रेरियन सविता, सुदर्शना देवी, गैर शिक्षक वर्ग जनक राज, मुनीष कुमार, आशू कुमार, ओंकार सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा