स्वर्गीय अमन भल्ला का 40वां जन्म दिवस मनाया गया सत्संग और लंगर लगाकर

उज्जवल हिमाचल। पठानकोट

अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट्स के प्रेजिडेंट रमन भल्ला और चेयरपर्सन अनु भल्ला के स्वर्गीय सुपुत्र अमन भल्ला का 40वां जन्म दिवस 4 सिंतम्बर को उनको याद कर बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा सतसंग करवा कर लंगर का आयोजन किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी, प्रिंसिपल डॉ. रजत अरोड़ा, प्रिंसिपल गौरव सैनी, प्रिंसिपल डॉ. नीरज पूनी, प्रिंसिपल डॉ. जगदीश सिंह, वाईस-प्रिंसिपल मनु मेहरा, डीन मैनेजमेंट तरुण ओहरी, डीन स्पोर्ट विक्रम सुम्ब्रिया, डीन एक्स्ट्रा एक्टिविटीज सुनैना और आस्था सैनी द्वारा स्वर्गीय अमन भल्ला के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया गया।

कार्यक्रम में पठानकोट शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। प्रेजिडेंट रमन भल्ला ने कहा कि आज उनके स्वर्गीय सुपुत्र अमन भल्ला का जन्म दिवस होता है और आज का दिन इस संस्थान के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि उनका सपना संस्थान के द्वारा जिला के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाना था और आज संस्थान उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए छोटे से संस्थान से शुरुआत कर एक बहुत बड़ा वट बृक्ष के रूप में खड़ा हो चूका है जो अपने शिक्षा रुपी छांव से अपने क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण एव उच्च तकनिकी शिक्षा उपलब्ध करवाकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में सहायक हो रहा है। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। सत्संग के बाद कॉलेज मैनेजमेंट की और से लंगर वितरण किया गया। जिसमें तमाम स्टाफ, छात्रों और इलाका निवासियों ने लंगर ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।

ब्यूरो रिपोर्ट पठानकोट

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...