अमन भल्ला ग्रुप में 7 सितम्बर काे होगा इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर

उज्ज्वल हिमाचल। पठानकोट

अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट्स के प्रेसिडेंट रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आज यानि 7 सितम्बर को होने वाला इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर-2024 में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राएं उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर-2024 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, यूएसए, यूके और यूरोप के 10 से ज्यादा नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे। 12वीं और ग्रेजुएट के बाद करियर और एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों के सभी सवालों के जवाब इंटरनेशनल एजुफेस्ट फेयर में मिलेंगे। यहां विख्यात शिक्षाविद विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे।

फेयर में विद्यार्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

आधुनिक कोर्स की जानकारी, स्कॉलरशिप के साथ एजुकेशन लोन की जानकारी, विद्यार्थियों की पर्सनल काउंसलिंग, विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, यूनिवर्सिटी कैंपस में स्पॉट एडमिशन सुविधा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए गाइडेंस, रोजगार परक कोर्स की जानकारी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, कॉमर्स सहित अन्य क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के बेहतर विकल्प

जल्द करें रजिस्ट्रेशन 

इस एजुकेशन फेयर में बच्चों को साथ ही साथ कॉलेज एप्लीकेशन के लिए भी मौका मिल जाएगा। इसके अलावा यहां आपको वीजा के लिए अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। अगर आप भी एजुकेशन इंटरनेशनल फेयर में आना चाहते हैं, तो इसे जुड़ी जानकारी से लेकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए नंबर +91 9876102549, 9814022156 पर संपर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट पठानकोट

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें