उज्जवल हिमाचल। पठानकोट
अमन भल्ला ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी एक विशेष आयोजन के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष अमन भल्ला ग्रुप में प्रवेश लेने वाले हजारों छात्र-छात्राओं ने स्वयं द्वारा और स्वयं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी नृत्य, संगीत और गायन की प्रतिभा को स्टेज पर प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान फैशन शो में विद्यार्थियों ने अपने आत्मविश्वास और आगे आकर उसे प्रदर्शित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। नए छात्रों के स्वागत में की जा रही फ्रेशर पार्टी में गायक जी खान और गुरी धालीवाल ने अपने गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम में ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमन भल्ला ग्रुप के प्रेजिडेंट रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसमें विशेष मेहमान के तौर पर आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डीन (एलुमनाई & इंटरनेशनल अफेयर्स) डॉ. आरपीएस बेदी व डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ. गौरव भार्गव शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक, पारम्परिक एवं आधुनिक शैली के नृत्य एवं संगीत से समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती वंदना के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने फैशन शो, हीप-हॉप, स्टेश शो, एक्ट, कोरियोग्राफी, नृत्य, पंजाबी गीत, भागड़ा एवं और भी कई प्रकार के नृत्य एवं संगीत का जादू बिखेरा। फ्रेशर पार्टी में जज की भूमिका पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की मॉडल व एक्ट्रेस जानवीर कौर और एजुकेशनल, होममेकर, मोटिवेशनल स्पीकर, एंकर, थिएटर आर्टिस्ट कविता हांडा ने निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रेजिडेंट रमन भल्ला ने कहा कॉलेज के फ्रैशर एवं भूतपूर्व छात्र-छात्रायें आने वाले भारत देश के भविष्य की नींव हैं। इनमें से ही कई छात्र-छात्रायें डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी ऑफिसर, समाजसेवी एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर देश का नाम रोशन करेंगे। चेयरपर्सन अनु भल्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अमन भल्ला ग्रुप अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतरीन एवं अनुशासित शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु दृढ संकल्पित है। कॉलेज के शिक्षकगण एवं स्टॉफ भी विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है।
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी ने अमन भल्ला ग्रुप में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब मनोरंजन का वक्त हो तो खुलकर मस्ती करें लेकिन जब पढ़ाई का समय हो तो मन लगाकर पढ़ें। उन्होंने कहा कि आपके परिजनों को आपसे बहुत उम्मीदें होती हैं, उन पर खरा उतरिये। यहां आपको पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी बनाया जाता है। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
स्पेशल गेस्ट आईकेजी पीटीयू के डीन(एलुमनाई & इंटरनेशनल अफेयर्स) डॉ. आरपीएस बेदी ने कहा कि फ्रेशर्स पार्टी में भाग लेने से नए छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे मंच पर प्रदर्शन कर अपने डर को दूर कर सकते हैं। डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ. गौरव भार्गव ने कहा कि फ्रेशर्स पार्टी की यादें जीवनभर के लिए संजोई जाती हैं। यह छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बन जाता है, जो उनके कॉलेज जीवन को खास बनाता है।
जी खान और गुरी धालीवाल के गीतों पर झूमे छात्र-छात्राएं
अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन की और से नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे पंजाबी सिंगर जी खान ने पंजाबी गीत तू मैनू प्यार नहीं करदा से शुरू किया। उन्होंने जैसे ही तू मैनू प्यार नहीं करदा गीत को गुनगुनाना शुरू किया तो कॉलेज के हर एक युवा उस गीत को गुनगुनाते हुए जी खान के सुर में सुर मिलाने लगा। इसके बाद जी खान ने पंजाबी गीत डोल्लर, गल्लां, कल परसो, जी करदा, पता नहीं क्यू, तेरी याद, मेरे वास्ते, फ़ोन.. … और गुरी धालीवाल ने आशिक़ बुल्ले द, होका, मस्त बना देंगे, ब्लैक सूट को जैसे प्रस्तुत किया तो स्टूडेंट्स झूमने पर मजबूर हो गए।
ये रहे विजेता
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में शामिल जानवीर कौर एवं कविता हांडा रही। इंटरनेशनल स्टूडेंट्स में बी.टेक (सीएससी) मिस फ्रेशर ट्रेसी, बीएससी (रेडियोलॉजी) मिस ब्यूटी विद ब्रेस हाजा, बी टेक (सीएससी) मिस्टर फोटोजेनिक मापालो, बी.टेक (इंजीनियरिंग) मिस्टर हैंडसम एरिक, बी.टेक(सीएससी) मिस वेल ड्रेस फ़ॉस्टिना, बीएससी (एमएलएस) मिस्टर फ्रेशर खलीफा चुनी गई। नेशनल स्टूडेंट्स में बीबीए मिस फ्रेशर एवं चार्मिंग मेंहक ठाकुर, बी.फार्मेसी मिस्टर वेल ड्रेस दिवांशु कुंडल, एमबीए मिस्टर फ्रेशर हर्ष, बी.टेक (सीएससी) लोकेश राय, बी फार्मेसी मिस क्यूटेस्ट स्माइल पल्लवी काटल के खिताब से नवाजा गया।
ये रहे उपस्थित
अंत में प्रेजिडेंट रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी ने विशेष मेहमान आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डीन(एलुमनाई & इंटरनेशनल अफेयर्स) डॉ. आर. पी. एस. बेदी व डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ. गौरव भार्गव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और जी खान और गुरी धालीवाल की गायकी की प्रशंसा की। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. रजत अरोड़ा, प्रिंसिपल गौरव सैनी, प्रिंसिपल डॉ. नीरज पूनी, प्रिंसिपल डॉ. जगदीश सिंह, वाइस प्रिंसिपल मनु मेहरा, डीन मैनेजमेंट तरुण ओहरी, डीन स्पोर्ट्स विक्रम सुम्ब्रिया, डीन एक्स्ट्रा एक्टिविटी सुनैना और आस्था सैनी सहित कॉलेज के लेक्चरार तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट पठानकोट