उज्जवल हिमाचल। पठानकोट
अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स और आईआईटी जम्मू के बीच बीटेक कनेक्ट प्रोग्राम के तहत एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया। यह समारोह पठानकोट स्थित पार्क बाय ज़ोन होटल, सैली रोड, पठानकोट में आयोजित किया गया। इस समारोह में अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के अध्यक्ष रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला, प्रबंध निदेशक डॉ. पूज ओहरी, आईआईटी जम्मू के प्रोफेसर डॉ अमिताश झा, डॉ मनोज अग्रवाल, परमिंदर नंदन, प्रथम मोदी, पलक अरोड़ा और संस्थान के सदस्य प्रिंसिपल डॉ रजत अरोड़ा, गौरव सैनी, तरुण ओहरी उपस्थित थे। इस समझौते के तहत, आईआईटी जम्मू के प्रोफेसर ने छात्रों के साथ बातचीत कर उनके प्रश्नों का समाधान किया गया।
यह कार्यक्रम सभी छात्रों के माता-पिता के लिए था एक महत्वपूर्ण अवसर
यह कार्यक्रम सभी छात्रों और उनके माता-पिता के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था जहां उन्हें आईआईटी, जम्मू के शिक्षकों से सीधे संवाद करने और अपने शैक्षणिक व व्यावसायिक मार्गदर्शन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला। अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स और आईआईटी जम्मू के बीच यह समझौता छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम ने छात्रों को आईआईटी के शिक्षकों से मिलने और उनके अनुभवों से सीखने का अवसर प्रदान किया। जिससे उनके शैक्षिक विकास में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों और उनके माता-पिता ने इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जिससे उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
आईआईटी में एडमिशन लेना सभी छात्रों का होता है सपना
अंत में कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पूजा ओहरी ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आईआईटी में एडमिशन लेना सभी छात्रों का सपना होता है लेकिन कम सीटे होने के कारण बहुत सारे छात्र को वहा पर एडमिशन नही मिलती है। इसको देखते हुए अमन भल्ला ग्रुप ने आईआईटी जम्मू से समझौता किया गया है। ताकि स्थानीय छात्रों के आईआईटी में पढ़ने के सपनों को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि आईआईटी प्रोग्राम में जल्द से जल्द एडमिशन करवाएं। इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रजत अरोड़ा, डिप्लोमा कॉलेज के प्रिंसिपल गौरव सैनी, मैनेजमेंट कॉलेज के डीन तरुण ओहरी, फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नीरज पूनी, एचओडी विक्रम सुम्ब्रिया, रविंद्र सैनी, सुनैना, आस्था सैनी सहित सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।
तकनीकी व प्रबंधकीय क्षमता को अब किया जाएगा विकसित
अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के अध्यक्ष रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला, प्रबंध निदेशक डॉ. पूज ओहरी ने कहा कि अमन भल्ला ग्रुप वर्तमान में इंजीनियरिंग और मेडिकल सहित अन्य विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम चला रहा हैं। इस सहयोग का उद्देश्य बाजार के अन्य जरूरतों को पूरा करना है। स्टूडेंट्स के बीच तकनीकी-प्रबंधकीय क्षमता विकसित करना है। स्टूडेंट्स तकनीकी संस्थानों में तकनीकी विषयों में और आईआईटी जम्मू में अपने कौशल का विकास करेंगे। इसके बाद ये सभी स्टूडेंट्स व्यापार जगत और बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और मशीन लर्निंग की बढ़ती मांग पर काम करेंगे। समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों संस्थान अपनी-अपनी क्षमता के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करेंगे।