उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर
भठिंडा निवासी राजेंद्र गुप्ता 19वीं बार साइकिल पर श्री अमरनाथ यात्रा करके शाहपुर पहुंचे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अब तक साइकिल से 6.25 लाख किलोमीटर की धार्मिक तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। 35 साल में वे 146 बार माता वैष्णो देवी व 19 बार अमरनाथ मंदिर के दरबार में शीश झुका चुके हैं।
इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथ पुरी, गंगा सागर, इलहाबाद, अमरनाथ आदि धार्मिक स्थानों पर माथा टेक चुके हैं। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अब कांगड़ा, चामुंडा देवी, माता चिंतपूर्णी, नैना देवी, ज्वाला जी गंगोत्री तथा गौमुख से गंगाजल कावड़ यात्रा करके सावन 2 अगस्त को महाशिवरात्रि पर भठिंडा पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी ख्वाहिश है कि वह लिम्का बुक रिकार्ड में उनका नाम दर्ज हो।