लोकतंत्र की मजबूती, दुर्गम रास्तों व भारी बर्फबारी के बीच पोलिंग टीम ने करवाया बुजुर्गों-दिव्यांगों से मतदान

Amidst the strength of democracy, inaccessible roads and heavy snowfall, the polling team got the voting done by the elderly and disabled
पांगी घाटी में भारी बर्फ व दुगर्म रास्तों को पार करते हुए पोलिंग अधिकारी व कर्मचारी

चंबा : इलेक्शन कमिशन के आदेशानुसार आज एक दिन पहले चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत पड़ने वाली पांगी घाटी और लेच इत्यादी दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में आज विधानसभा चुनावों के मध्यनजर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने वृद्ध, आसहाय लोगों के वोट उनके घरों में जाकर डालवाए, जोकि चलने फिरने में असमर्थ थे।

बता दें कि समूचे जिले में करीब दो मतदाता ऐसे थे जोकि चलने फिरने में असमर्थ थे। आपको बतादे कि यह पहला मौका है की इलेक्शन कमिशन के निर्देशानुसार अनेक वोट बेल्टपेपर के माध्यम से उनके घरों में जाकर उनके वोट डलवाए गए। अपने वोट का इस्तेमाल करने के बाद हर कोई बजुर्गबार बेहद खुश था।

यह भी पढ़ें : शरण कॉलेज की छात्राओं ने ली कर्तव्य पालन की शपथ

जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी की चसक भटोरी जहां पर पिछले दो दिन पहले भारी हिमपात हुआ था, बाबजूद इसके कल 12 नवंबर को होने वाले मतदान ठीक से हों सके और हर कोई मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके। उसके लिए चुनाव अधिकारी अपनी टीम के साथ भारी बर्फबारी को पार करते हुए अपने गंतत्व की और पहुंच रहे हैं।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।