सुंदरनगर के अमित भाटिया के नाम रहा ट्रेडिंग स्टार ऑफ हिमाचल का अवॉर्ड

Amit Bhatia of Sundernagar got the award of Trading Star of Himachal

उज्जवल हिमाचल। मंडी

एक्जाटिक मॉडल्स पॉलीवुड अवॉर्ड समारोह में फिट ऑफ फॉयर डांस अकादमी सुंदरनगर के सीएमडी अमित भाटिया को ट्रेडिंग स्टार ऑफ हिमाचल के अवॉर्ड से नवाजा गया है। पंजाब (punjab) के जीरकपुर में एक होटल में हुए कार्यक्रम में उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस कैटागिरी में यह अवॉर्ड प्राप्त करने वाले वह पहले हिमाचली हैं। विशेष यह कि कार्यक्रम में फिट ऑफ फायर डांस अकादमी की कलाकारों ने अपनी मनमोहक अदाओं से श्रोताओं का खूब मनोरंजन ही नहीं किया बल्कि रैंप पर कैटवॉक कर अपनी अदाओं के जलवे भी बिखेरे।

यह भी पढ़ेंः शरण कॉलेज की निकिता ने दिखाई अपनी प्रतिभा

कैटवॉक करने वाले कलाकारों ने 2023 की विंटर क्वींन आरजू राणा, मिस मंडी कुसुम गर्ग और मिस सराज त्रिपा शामिल रही। अमित भाटिया ने बताया कि इसक अतिरिक्त मंडी के राजा सिंह मल्होत्रा प्रिसियस जैम ऑफ हिमाचल, प्रियंका को सर्वश्रेष्ठ हेयर ड्रेसर (hair dresser), विनोद को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और विक्रम को सर्वश्रेष्ठ माडल और कुलदीप शर्मा को नाटी किंग 2023 के अवार्ड से नवाजा गया है। कार्यक्रम के आयोजक मोहित चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के उन कलाकारों को सम्मानित किया गया है। जिन्होंने अपनी कला के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन किया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।