अमित पठानिया फिर से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता अमित पठानिया को कांग्रेस हाईकमान द्वारा एक बार फिर युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें और अन्य दो युवा नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं, जिन्हें भी इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपनी नियुक्ति को लेकर मीडिया से बातचीत में अमित पठानिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, तथा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब का आभार व्यक्त किया।

 

अमित पठानिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें पार्टी हाईकमान द्वारा सौंपी गई है, उसे वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

संवाददाता : विनय महाजन