अमित शाह बोले- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा चहुंमुखी विकास

Amit Shah said - the country is doing all-round development under the leadership of PM Narendra Modi
कांग्रेस के पास माँ बेटे के अलावा कुछ नहीं!

शिमलाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल दौरे के दौरान चम्बा, मंडी के बाद शिमला में रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान शाह ने पूर्व में रही कांग्रेस सरकार पर जम कर जुबानी हमले बोले। शिमला के भट्टाकुफर में अमित शाह ने कसुम्पटी सीट से प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के समर्थन में रैली की और कहा कि कांग्रेस के पास हिमाचल में माँ बेटे के अलावा कुछ बचा नहीं हैं। हिमाचल का विकास कांग्रेस के बस की बात नहीं।

अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। देश के अंदर उद्योग लग रहे हैं, अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है और देश की सुरक्षा चाक चौबंद हुई है। देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हिमाचल अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। हिमाचल में पांच वर्ष के अंदर एक परिवर्तन की लहर कैसी होती है, इसका अनुभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की सरकार ने करके दिखाया है।

यह भी पढ़ेंः घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के बरोटा में चुनावी संध्या कार्यक्रम आयोजित

ये कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है। कसुम्पटी विस क्षेत्र में लगातार 20 सालों से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे, लेकिन कुसुम्पटी का विकास नहीं कर पाए। कांग्रेस ने केवल तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर मजबूत बनाया।

अमित शाह ने कहा की कांग्रेस वाले विकास की बात करते हैं पर राहुल बाबा से पूछता हूं कि वह हिमाचल तो नहीं आएंगे पर भारत में जो पदयात्रा चल रही है वहीं से बता दे कि उन्होंने भारत और हिमाचल के विकास के लिए क्या किया? आज भारत अर्थव्यवस्था की दृष्टि से विश्व में पांचवें स्तर पर आ गया है पर आज से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में वह 11वे स्थान से कभी ऊपर नहीं आया।

आज देश की सीमा और सेना में कोई घुसपैठ नहीं कर सकता कांग्रेस के समय देश में आलिया, जमालिया घुस जाते थे , भारत में दो सरकारों का फर्क साफ है और जनता सब जानती है। देश का प्रधानमंत्री अब कोई मोनी बाबा नहीं है परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।