कार्तिक। बैजनाथ
प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की सहमति के बाद बैजनाथ ब्लॉक सोशल मीडिया टीम का गठन किया है। जिसमे अमित शर्मा को ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अजय कुमार, सुरिन्द्र मेहरा सह प्रभारी होंगे। इसके अतिरिक्त दलीप भाटिया, सुनील ठाकुर, सुशील कुमार को जिला कांगडा की सोशल मीडिया टीम का सदस्य बनाया गया तथा बली कपुर को जिला कांगडा की सोशल मीडिया का सह प्रभारी बनाया गया।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अमित शर्मा ने नई टीम के गठन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीसीसी अध्यक्ष कुलदीप राठौर, अजय महाजन, पूर्व विधायक किशोरी लाल, अभिषेक राणा तथा जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष आदित्य का आभार जताया है।