उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी के प्राचीन भैरब मन्दिर में आज काल भैरव अष्टमी व जयंती के दिन बिशेष पूजा अर्चना व जप पाठ व हवन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बार्षिक भण्डारे का भी सूक्ष्म रूप से आयोजन किया गया। पुजारी वर्ग द्वारा बिशेष मंत्रोउक्त उच्चारण व बिशेष सुबह व शाम कालीन पूजाएँ की गई। भैरव अष्टमी के दिन स्थानीय व बाहरी श्रद्धालुओ ने भैरव मन्दिर में पूजा अर्चना की और फल, धूप दीप, फूल मालाएं, तेल, भल्ले का प्रसाद अर्पण किया गया। पुजारी राहुल शर्मा, प्रशांत, परीक्षत, पीयूष आदि आयोजन कमेटी व भैरब भक्तों द्वारा इस भण्डारे का बिशेष आयोजन किया गया।
सैंकड़ो भक्तों ने भैरव अष्टमी के दिन बाबा भैरव की पूजा अर्चना व कीर्तन किया और भण्डारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। पुजारी नितिन शर्मा ने बताया कि आज माघ शीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन प्राचीन भैरव मन्दिर में भैरव जयंती धूमधाम से मनाई गई। सैकड़ों भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि बाबा भैरव सभी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे और महामारी का नाश करें और पूरे ब्रह्मण्ड में अपने भक्तों को आशिर्वाद दें ताकि सभी के जीवन मे सुख शांति व समृद्धि बनी रहे।
संवाददाताः पंकज शर्मा