उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
एंजल प्लेनेट पब्लिक स्कूल जाहू के बच्चों को आज शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बच्चों को प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर ले जाया गया और उन्हें वहां की जानकारी प्रदान की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार शर्मा ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा अध्यापक और अभिभावक भी इसमें शामिल रहे। गोविंदसागर झील, आनन्दपुर साहिब, श्री नयना देवी जी के मंदिरों में जाकर माथा टेका एवं पूजा-अर्चना की ।प्रवीन शर्मा ने बताया की भारत के पंजाब राज्य के रूपनगर ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर है। यह शिवालिक पर्वतमाला के चरणों में सतलुज नदी के समीप स्थित है।
आनन्दपुर साहिब सिख धर्म से सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। यहां दो अंतिम सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी, रहे थे और यहीं सन 1699 में गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना करी थी। यहां तख्त श्री केसगढ़ साहिब है, जो सिख धर्म के पांच तख्तों में से तीसरा है। उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ धर्मों की जानकारी देना और अपनी संस्कृति के बारे में ज्ञान देना है।
संवाददाताः नरेश कुमार