अनिल शर्मा ने मंडी सदर से 10 हजार से ज्यादा मतों से दर्ज की जीत

Anil Sharma won from Mandi Sadar by more than 10 thousand votes
अनिल शर्मा ने मंडी सदर से 10 हजार से ज्यादा मतों से दर्ज की जीत

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में इस बार का विधानसभा का चुनाव बहुत कठिन था। जिसमें कई प्रकार की बातों और दुष्प्रचार से गुजरना पड़ा लेकिन फिर भी जनता ने अपने दिल से मुझे अपना आशिर्वाद दिया है। यह बात कहते हुए मंडी सदर से भाजपा के विजयी प्रत्याशी अनिल शर्मा भावुक हो गए।

उन्होंने कहा कि जीत को जनता ने जिस मार्जन तक फिर से पहुंचाया। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वीरवार को जैसे ही चुनावों के नतीजे घोषित किए गए तो अनिल शर्मा के समर्थकों ने पड्डल पहुंच कर जीत का जश्न मनाया और अपने नेता को कंधों पर उठा लिया। इसके साथ ही समर्थकों ने इस दौरान एक रोड़ शो भी निकाला।

यह भी पढ़ेंः गुजरात में फिर चला BJP का जादू

सदर से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा को 31,303 वोट मिले जबकि कांग्रेस की चंपा ठाकुर को 21,297 वोट ही मिले। विधानसभा चुनावों में अनिल शर्मा 10 हजार 6 वोटों से विजयी हुए। इस अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि मेरे लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि यह जीत उन लोगों के लिए जवाब भी बना है।

जो सदर में चुनाव को कांटे की टक्कर बता रहे थे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि झूठे प्रचार से नहीं बल्कि लोगों की दिलों में जगह बनाकर वह इस चुनाव में जीते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सदर के लोगों ने पंडित सुखराम के कार्यों को देखकर उन्हें एक श्रद्धांजलि के तौर पर भी अपने बहुमुल्य मत दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी मतगणना का दौर जारी है और हो सकता है भाजपा की सरकार फिर से प्रदेश में बने।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।