पशु अस्पताल नालागढ़ OT सेंटर बनकर तैयार पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित

Animal hospital Nalagarh ready as OT center but deprived of basic facilities
ड़ोग्स में पाया जा रहा पर्वों वायरस Dr. ने वैक्सिन लगने की दीं सलाह

नालागढ़ः पशु अस्पताल नालागढ़ में 14 लाख की लागत से ऑपरेशन रूम तैयार कर लिया गया है लेकिन अभी तक मशीनें व सर्जन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण बड़े ऑपरेशन व सर्जरी के लिए सोलन अस्पताल व बाहर का रूख करना पड़ता है।

यहां तक की अस्पताल में अभी तक एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड तक की भी सुविधा नहीं है। अगर अस्पताल के ओटी रूम में टेस्ट व सर्जन की सुविधा मिल जाती है तो लोगों के फायदा मिलेगा। अभी फ़िलहाल अस्पताल में सिर्फ छोटे केसों को ही देखा जाता है।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीबी करकरा ने बताया कि अभी फ़िलहाल अस्पताल में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। ओटी रूम तो बना दिया गया है। ओटी रूम के लिए मशीनों व सर्जन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः HPU के रीजनल सेंटर धर्मशाला द्वारा एक दिवसीय वेबिनार आयोजित

वहीं, उन्होंने बताया कि इन दिनों कुत्तों में पारबो बीमारी भी फैल रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कुत्तें पाल रखे है वह इंजेक्शन लगवा लें ताकि बीमारी से समय कहते बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अब तक चार से पाँच मामले सामने आ चुके है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।