रेबीज की रोकथाम के लिए पशु पालन विभाग ने चलाया अभियान

Animal Husbandry Department launched a campaign for the prevention of rabies
एनिमल बर्थ कंट्रोल करने के लिए विभाग करेगा ऑपरेशन

नालागढ़ : पशु पालन विभाग द्वारा पशु कल्याण पंखवाडा चलाया गया है। जिसमें आवारा कुत्तों कों रेबीज का निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है। अभियान के तहत 150 के क़रीब आवारा कुत्तों को रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है। पशु अस्पताल नालागढ़ के द्वारा डिवीजन के विभिन्न सात सब अस्पताल में रेबीज की वैक्सीन भी पहुंचा दी गई है जो कि पंचायती एरिया में कुत्तों के काटने से होने वाली बीमारी को रोकेगी। इसके अलावा एरिया में आवारा कुत्तों की जनसंख्या को रोकने के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत नसबंदी भी की जा रही है। विभाग उन एरिया को चिन्हित कर रहा है जिसमें आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ चुकी है। विभाग द्वारा 10 के क़रीब ऑपरेशन किए जाएंगे ताकि आवारा कुत्तों की संख्या को कंट्रोल किया जा सके।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में ‘कांग्रेस छोड़ो अभियान’ ने पकड़ी रफ़्तार : इंदु गोस्वामी

बता दें कि नालागढ़ में आवारा कुत्तों की भरमार बढ़ती जा रही है। अस्पताल में अक्सर डॉग बाइट के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में रेबीज बीमारी के ख़तरे को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बीबी करकरा ने बताया कि रेबीज बीमारी के ख़तरे को रोकने के लिए अभियान के तहत रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही हैं जिसमें पालतू व आवारा कुत्तों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की संख्या को रोकने के लिए भी ऑपरेशन किए जा रहे है। वही डॉक्टर करकरा ने बताया की 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन विभाग के कर्मचारी पंचायतों की ग्राम सभा में जाएंगे और लोगों को लंपी वायरस व रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।