अंकित हत्याकांड मामले में आरोपियों की बढ़ी पुलिस रिमांड

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के झंडूता थाने के अंतर्गत समोह क्षेत्र के चर्चित अंकित हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 06 लोगों की पुलिस रिमांड को झंडूता कोर्ट ने 05 दिन और बढ़ा दिया है। वहीं, कोर्ट ने यह फैसला अंकित के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक परिवार के घर से बरामद धारदार हथियारों की अंकित की हत्या में संलिप्तता की पुष्टि के आधार पर किया है जिसके चलते झंडूता पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ के लिए 05 दिन का रिमांड झंडूता कोर्ट से मांगा था जिसे कोर्ट की मंजूरी मिल गयी है।

वहीं, 05 दिनों के पुलिस रिमांड के बाद 02 अगस्त को सभी 06 लोगों को झंडूता कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एसआर राणा ने कहा कि अंकित मर्डर केस में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गयी है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि जिस दिन अंकित के शव का पोस्टमार्टम किया गया था उससे करीब 07 से 08 दिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी साबित हुआ है कि अंकित मर्डर केस में गिरफ्तार एक ही परिवार के चार लोगों के घर से जोर धारदार हथियार बरामद हुए हैं उनका इस्तेमाल अंकित की हत्या करने में हुआ है जिससे पुलिस टीम की जांच सही दिशा में होने का पता चलता है।

वहीं, एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखते हुए झंडूता कोर्ट से गिरफ्तार 06 लोगों की 05 दिन की अतिरिक्त पुलिस रिमांड मांगी गयी थी ताकि अंकित की हत्या की पूरी कहानी सामने आ सके और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके जिसपर झंडूता कोर्ट से मंजूरी मिल गयी है और इनसे अब और गहनता से पूछताछ की जाएगी।