सिविल कोर्ट सुंदरनगर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न

महासचिव के लिए एडवोकेट प्रमोद ठाकुर का हुआ चयन

उज्जवल हिमाचल। मंडी

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन सुंदरनगर के वार्षिक चुनाव न्यायालय परिसर के पुराने बार रूम में संपन्न हुए। इसमें कुल 111 मतदाता अधिवक्ताओं से 103 ने बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बार एसोसिएशन सुंदरनगर के निष्पक्ष चुनाव मुख्य पर्यवेक्षक पंडित अरूण प्रकाश आर्य, चुनाव पर्यवेक्षक अमर सिंह ठाकुर, कमलेश डोगरा व जीआर ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता विक्रांत ठाकुर,उपाध्यक्ष के लिए जितेंद्र शर्मा और महासचिव पद के लिए प्रमोद ठाकुर चुने गए।

जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन सुंदरनगर के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक पंडित अरूण प्रकाश आर्य ने कहा कि सिविल कोर्ट सुंदरनगर में अधिवक्ताओं की बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव गुरुवार को आयोजित किए गए‌। उन्होंने बताया कि चुनाव में वोटिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जारी रही। इसके उपरांत मतगणना पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शुरू हुई। बार एसोसिएशन चुनाव के निर्णय चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा घोषित किए गए। बता दें कि सिविल कोर्ट सुंदरनगर के अधिवक्ताओं द्वारा बार एसोसिएशन के 3 पदों यानी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें