शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में बडे हर्षाेल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Annual function celebrated with great enthusiasm in Shivalik International Convent School
शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में बडे हर्षाेल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव

डाडासीबाः शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौंक का वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया गया। शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौंक का 30वां वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने अनेकता में एकता का संदेश देते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

इसके अलावा विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बी.एम.ओ. डाडासीबा पंकज कौंडल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल के सभागार में बुधवार को आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंकज कौंडल, स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। पूर्ण विराम समारोह में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व जम्मू-कश्मीर की लोक संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया गया। नर्सरी कक्षा के छात्रों ने आई एम सो हैप्पी तथा क्लैप योर हैंड पर नृत्य करके दर्शकों की वाहवाही लूटी।

केजी के एक बटा दो तथा प्रथम कक्षा के बुद्धू से मन ने सबका मन जीत लिया। दूसरी कक्षा के घुंघरू तथा छठी कक्षा के मोहना ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। चौथी कक्षा के बच्चों ने मां प्यारी तथा पांचवी कक्षा के बच्चों ने स्वागत गीत पर अपनी प्रस्तुतियां दी। आठवीं कक्षा की छात्राओं ने डोगरी नृत्य, दसवीं की छात्राओं ने हिमाचली झमाकड़ा, नवमीं की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दे से मंच पर धमाल मचा दी।

सातवीं कक्षा के लड़कों द्वारा फौजी भाइयों के जीवन पर आधारित आर्मी एक्ट से श्रोताओं की आंखें नम कर दी। तीसरी कक्षा के धरती सुनहरी तथा छठी कक्षा के जलवा ने देशभक्ति को जगाया। दसवीं कक्षा की नाटी व भंगड़े ने खूब तालियां बटोरी।

यह खबर पढ़ेंः  कांगड़ा की 15 विधानसभा सीटों के भविष्य का कल होगा फैसला

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने बताया कि समय-समय पर आयोजित गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से उच्च कोटि की शैक्षिक व्यवस्था दी जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय से आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर ,डॉक्टर्स व शिक्षक बनकर बच्चे स्कूल व इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं।

इसके उपरांत स्कूल की पूर्व छात्राओं आईएएस दामिनी सिंगला, आईपीएस शिल्पा ठाकुर कथा कुमारी श्वेता को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ 2021-2022 की प्रवेश परीक्षा पास करने वाली छात्राओं पलक जस्वाल,यशस्वी ठाकुर व नैंसी तथा सीबीएसई 10वीं तथा +2 की टॉपर को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंकज कौंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतियोगियों को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खेलों जैसे रेस ,खो-खो, बैडमिंटन व वॉलीबॉल के विजेताओं को मेडल पहनाए। उन्होंने कहा कि लगातार 30 वर्षों से स्कूल का अग्रणी स्थान है तथा स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता, सुविधाओं एवं योग्य शिक्षकों की सराहना की।

उन्होंने समस्त स्टाफ, विद्यार्थी वर्ग व अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व कामना की कि भविष्य में भी स्कूल ऐसी उपलब्धियों के लिए प्रयत्नरत रहेगा। इस दौरान जिला परिषद् सदस्य पुष्पा रानी ने बच्चों को ₹2100 बतौर पुरस्कार दिए।

संवाददाताः ब्यूरो डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।