राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरंडा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

Annual function celebrated with pomp in Government Primary School Baranda
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरंडा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरंडा में वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्यातिथि के रूप में नूरपुर भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कल शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल की हेड टीचर वीना देवी व स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ तथा शाल-टोपी भेंट का स्वागत किया गया।
वीना देवी ने स्कूल में चल रही गतिविधियों बारे समारोह में मौजूद लोगों को अवगत कराया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि यह स्कूल सन 1926 में शुरू हुआ था तथा 2026 में 100 साल पूरा कर लेगा जोकि स्कूल के लिए ऐतिहासिक क्षण होंगे।

निक्का ने कहा कि उन्होंने अपनी व दोस्तों की खट्टी-मीठी यादें शेयर की। उन्होंने कहा कि इसी स्कूल में मुख्यातिथि बनना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक पाठशाला का संचालन करना अध्यापकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता।

यह भी पढ़ेंः ‘वो दिन’ योजना के अंतर्गत दरीणी की छात्राओं किया गया जागरूक

उन्होंने कहा कि प्राथमिक पाठशाला में छोटे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ देखभाल की भी जिम्मेवारी होती है। निक्का ने अपनी विधायक निधि से स्कूल के लिए एक अतिरिक्त कमरा बनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर उनके साथ पंचायत के उपप्रधान सुरेश ठाकुर, राजेश, बीडीसी शकुंतला देवी, पूर्व प्रधान राजिंदर, भाजपा महिला जिला महामंत्री बबली देवी सिंह, रशपाल जरयाल, सौरभ जगी, स्कूल स्टाफ वंदना पठानिया, अनीता देवी, नीलम शर्मा, अभिषेक सिंह इंचार्ज आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।