धूमधाम से मनाया डीवाए पाटिल इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह

Annual function of DY Patil International School celebrated with pomp
250 छात्रों ने लिया भाग

कांगड़ा : डीवाए पाटिल इंटरनेशनल स्कूल कांगड़ा के वार्षिक समारोह का आयोजन टांडा ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ डॉ मेजर अवनिंद्र कुमार, मंदार कुलकर्णी, शिवानी वर्मा, गीता मलहोत्रा, छाया मनकोटिया, श्रेया सिंह, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अगम शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ राधिका नायर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ राधिका नायर व मैनेजिंग डायरेक्टर अगम शर्मा द्वारा अतिथियों को शॉल व टोपियों से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा इस दौरान बताया गया कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इससे अलग हटकर अपने बीच छुपी हुई प्रतिभा को दिखाने के लिए विभिन्न तरह के मंच पर भी आगे आना चाहिए। वार्षिक समारोह की थीम “भारतीय सिनेमा को सलाम” रही। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न परिधानों में छात्र छात्राएं सजे हुए नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छोटे-छोटे ननिहालो के द्वारा संस्कृत श्लोक से की गई।

यह भी पढ़ें : बाइक में अचानक भड़की आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें कोविड के समय पढ़ाई में आई रुकावटों के बारे मे भी बताया गया। साथ ही उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक संबंधी उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। स्कूल के चारों सदनो में सन सदन विजेता व अर्थ सदन उपविजेता रहा। विजेता रहे दोनों सदनों को ट्रॉफी दी गई। स्कूल की अर्केस्ट्रीरा टीम ने मंच पर अपने करतब दिखाए। समारोह में बच्चों ने ठुमके लगाते हुए अभिभावकों व उपस्थित अतिथियों से वाहवाही लूटी। उसी के साथ नन्हे बच्चे तेजस शर्मा द्वारा गए गीत ने लोगों के मनों को मोह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ राधिका नायर ने अभिभावकों व उपस्थित अतिथि गणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होनें अपना कीमती समय देकर इस समारोह को सफल बनाया है।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।