अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला में वार्षिक समारोह आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धर्मशाला में वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर की मुख्य अतिथि कृष्णा अवस्थी (चेयरपर्सन) अमित भारद्वाज(प्रबंध निदेशक) अर्श अवस्थी( निदेशक) और मणि कश्यप अवस्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अचीवर हब स्कूल की प्राचार्या एवं प्रशासक रेनू ठाकुर व मिस ज्योत्सना धीमान भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

समारोह की अध्यक्षता डॉ. सुमित चौहान, प्राचार्य, अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने की। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के छात्रा महिमा, सुहानी, शगुन व शिक्षक डॉ दिनेश, मोनिका, पूनम, आरती, रूचि, मनमोहित, मेघा, विक्रम, पंकजएवं सुरेखा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, व संगीत ने सभी का मन मोह लिया। सभी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


मुख्य अतिथि कृष्णा अवस्थी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की और समग्र शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कॉलेज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य अमित भारद्वाज, डायरेक्टर अर्श व मणि , कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुमित चौहान व शिक्षकगण ने मैगजीन ,संस्कृति, का अनावरण किया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह दिन सभी के लिए स्मरणीय एवं प्रेरणादायक बन गया।