सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परागपुर में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

Annual prize distribution ceremony celebrated at Saraswati Vidya Mandir Senior Secondary School, Paragpur
सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परागपुर में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

उज्जवल हिमाचल। परागपुर
कल सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परागपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय पराशर रहे। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कमलेश सूद ने शिरकत की।


प्रबन्धक कमेटी स्कूल टीचर स्टाफ की मौजूदगी में मुख्य अतिथि कमलेश सूद व गणमान्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती, गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ेंः चंबा में मिली करारी शिकस्त के बाद नगरपालिका चंबा ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ

सांस्कृतिक रगांरग कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने पंजाबी भांगडा, पहाडी गिद्दा व हरियाणवी लटके झटकों पर डांस की ऐसी लाजवाब प्रस्तुति पेश की। पूरा पंडाल सिटियों व तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में जहां स्कूल प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा ने अपने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट मंच पर सबको पढ़कर सुनाई। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष संजय पराशर ने कहा कि हम सुभाष चंद्र बोस की प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हैं। हमारे हिमाचल के बच्चे भी सदा आगे बढ़ते रहें और हिमाचल का नाम रोशन करते रहें।

संवाददाताः गौरव सेठी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।