माउंट कार्मेल स्कूल बैजनाथ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जूनियर वर्ग का हुआ आयोजन

Annual prize distribution ceremony of junior class organized at Mount Carmel School Baijnath
माउंट कार्मेल स्कूल बैजनाथ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जूनियर वर्ग का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
माउंट कार्मेल स्कूल बैजनाथ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जूनियर वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक किशोरी लाल ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला के प्राचार्य डॉ. विजय चौधरी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए मुख्यातिथि, मेहमानों तथा अभिभावकांे का मन मोह लिया। इससे पूर्व स्कूल के डायरेक्टर जॉर्ज थकदीपुरम व प्रिंसिपल रीमा ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : बाहर से आने वाले खरीददारों की सुविधा के लिए की जाए पार्किंग की अस्थाई व्यवस्था: राजू महाजन

इस दौरान मुख्यातिथि किशोरी लाल ने कहा कि जब इस स्कूल का शुभारंभ 1992 में हुआ था, तो यहां पर इसका काफी विरोध हुआ था। पहले इस स्कूल को कुंसल में शुरू किया गया था। उसके पश्चात् उनके बैजनाथ पंचायत के प्रधान रहते समय, उन्होंने इस स्कूल के लिए यह जगह अपने दोस्त से दिलवाई।

उन्होंने कहा कि यह स्कूल अभी तक दसवीं तक चल रहा है तथा इसे जमा दो के स्तर का होना चाहिए क्योंकि दसवीं के बाद इस स्कूल के पढ़े विद्यार्थियों को अन्य स्कूलों में पढ़ना काफी मुश्किल होता है।

उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कहा कि वह स्कूल के स्तर उन्नति के लिए कार्य शुरू करें तथा जहां उनकी जरूरत पड़ेगी, वह उनका पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के लिए छात्रों की सराहना की तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।