रावमापा बद्दी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव (शहरी एवं नगर नियोजन, उद्योग तथा राजस्व) राम कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत तथा अनेकता में एकता पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखड़ भारत की एकता को दर्शाया गया।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विजेता रहे। विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में कई कठिनाईयां आएंगी।

इन विषम परिस्थितियों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि कठिन परिश्रम कर डटे रहना है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और दृढ़ता से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे है और उम्मीद है कि आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचल में अडानी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर स्टेट एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने मारा छापा

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मोबाईल का उपयोग केवल ज्ञान के लिए करें ताकि वे ज्ञान उनके भविष्य को बेहतर बना सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार निराश्रित बच्चों के साथ-साथ बेसहारा महिलाओं के सुख व आश्रय तक साथ निभाने जा रही है।

वर्तमान सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में जहां हजारों बेसहारा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार वहन करेगी, वहीं सरकार इनके लिए 27 वर्ष तक पूरा खर्चा व्यय करेगी तथा एक अभिभावक के रूप में उनकी परवरिश भी करेगी। राम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन सरल बनाने के लिए उन तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि बद्दी अस्पताल में शीघ्र ही रोगियों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगीं। उन्होंने कहा कि बद्दी में स्थापित फार्मा उद्योगों में बनी दवाईयां निःशुल्क अस्पतालों में पहुंचाने पर भी कार्य किया जा रहा है ताकि गरीबों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि बद्दी को क्लीन ग्रीन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। राम कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 5,000 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।