उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकडी कांगड़ा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन समारोह बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रथम दिवस के उद्घाटन समारोह में नेशनल खिलाड़ी मिस डिम्पल और मिस सिमरन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की थी। आज समापन समारोह में कॉलेज चेयरमैन मिस्टर अंशुल सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और अंत राष्ट्रीय गान के साथ हुई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने अतिथियों का पुष्प- गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर तहे दिल से स्वागत और धन्यवाद किया ।
उन्होंने छात्राओं को खेलों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना भी विकसित करते हैं।पहले दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और बैडमिंटन की रोमांचक प्रतियोगिताएँ हुईं, जिनमें प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अगले दो दिनों में बास्केटबॉल, खो-खो और शतरंज जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं। समापन समारोह में विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस खेल महोत्सव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने इसे न केवल प्रतिस्पर्धा बल्कि आपसी मेल-जोल और खेल भावना को बढ़ावा देने का अवसर बताया। यह आयोजन निश्चित रूप से छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा।