उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
बड़े हर्षोल्लास और प्रसन्नता का विषय है कि कॉस्मिक विज़न अकादेमी कैहरियां ज्वाली की छात्रा अंशिता सुपुत्री जोगिंद्र पाल ने कॉस्मिक विज़न अकादेमी कैहरियां से कोचिंग लेकर प्रथम प्रयास में ही जेईई मेन्स और जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर NIT हमीरपुर में प्रवेश पाया है कॉस्मिक विज़न इंस्टीट्यूट के योग्य अनुभवी अध्यापकों के प्रयास से यह संभव हो पाया है। यह उपलब्धि कॉस्मिक विज़न इंस्टीट्यूट के लिए बड़े गर्व की बात है कि उन्होंने सफलता की पहली शुरुआत की है।

कॉस्मिक विज़न इंस्टीट्यूट के प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल और इंस्टीट्यूट हेड अनूप सिंह बताया कि अंशिता बहुत ही मेहनती और होनहार छात्रा है । जिसने अपने पहले प्रयास में जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर छप्ज् हमीरपुर में प्रवेश पाया है। इस उपलब्धि के लिए इंस्टीट्यूट प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल और हेड अनूप सिंह और कॉस्मिक विज़न इंस्टीट्यूट के सभी स्टाफ ने अंशिता और उसके परिवार को बधाई देते है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।





