अंशुमन ने राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

Anshuman won gold in National Martial Arts Championship
अंशुमन ने राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

नूरपुरः- बोविनाम एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में लखनऊ के वोविनाम एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित 11वीं राष्ट्रीय बोविनाम प्रतियोगिता में नूरपुर जिला कांगड़ा के अंशुमन ने वोविनाम मार्शल आर्ट में दो पदक जीते।

11वीं बोवीनाम मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में 42 किलो भार वर्ग जूनियर में हिमाचल प्रदेश की मार्शल आर्ट टीम से खेलते हुए अंशुमन ने हिमाचल प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता। अंशुमन ने फाइट इवेन्ट में सिल्वर मेडल और परफॉर्मेंस इवेन्ट में गोल्ड मेडल जीत कर कांगड़ा जिला का नाम भी रोशन किया।

यह खबर पढ़ेंः- दोस्तपुर की कबड्डी टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को हराकर जीती ट्राफी

अंशुमन नुरपुर शहर का रहने वाला है। अंशुमन अपने इलाके का पहला खिलाडी है, जिसने राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में दो मेडल जीत कर अपने नाम किए। कोच पुरषोतम सिंह ठाकुर ने बताया की अंशुमन आगे आने वाली इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगा।

इस प्रतियोगिता में नुरपुर इलाके के दो खिलाडियों ने भाग लिया था। जिसमें एक खिलाडी अनन्या गुलयाल रानीताल की रहने वाली है। इन दोनों खिलाडियों को इनके माता-पिता व कोच ने आगे आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
संवाददाताः-विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।