एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो युवकों को हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार

Anti Narcotics Task Force arrested two youths with heroin
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो युवकों को हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। चंबा
बुधवार देर शाम जिला चंबा के बनीखेत में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा (Anti Narcotics Task Force Kangra)  की टीम ने हरियाणा के दो युवकों को 22.20 चिट्टा (हीरोइन ) के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा (एएनटीएफ) की टीम को यह सफलता मिली है।

टीम में प्रभारी करतार सिंह, एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी मोहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल एवं एचएचसी संजय कुमार शामिल थे। जानकारी के अनुसार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एनएच 154 ए के अंतर्गत कंटोनमेंट बैरियर के पास टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था।

यह खबर पढ़ेंः सरकाघाट की अनु ठाकुर ने हाथ पर मेंहदी से रक्तदान महादान लिखकर रक्तदान का दिया संदेश

इस दौरान 2 युवक अपनी टोयोटा कार नम्बर भ्त्-26 ठज्ञ-1271 में सवार होकर हरियाणा से डलहौजी की तरफ आ रहे थे। कार को जाँच के लिए रोका गया तो दोनों युवक बुरी तरह से घबरा गए और तलाशी के दौरान दोनों युवकों से कुल 22.20 चिट्टा (हीरोइन) बरामद कर दोनों को हिरासत में लिया गया।

वहीं कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा (एएनटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवकों की पहचान 28 वर्षीय शैंकी कुमार पुत्र बालकिशन निवासी गांव सनौली डाकघर वे तहसील बापौली जिला पानीपत एवं दूसरे की पहचान 21 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार पुत्र हंसराज निवासी गांव सनौली डाकघर तहसील बापौली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी युवकों के खिलाफ थाना डलहौज़ी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।