पालतू और बेसहारा जानवरों का 8 अक्टूबर तक होगा एंटी रेबीज टीकाकरण

उज्जवल हिमाचल। ऊना

जिला ऊना के समस्त पशु चिकित्सालयों में पालतू और आवारा श्वानों का निःशुल्क रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। उप निदेशक पशु पालन डॉ. विनय शर्मा ने बताया कि यह टीकाकरण 8 अक्तूबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व रेबीज दिवस की थीम ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्रीज यानी रेबीज की सीमाओं को तोड़ना रखी गई है। डॉ. विनय ने बताया कि पशुपालन विभाग गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज को रेबीज के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।

उन्होंने पशु पालन विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आवाहन किया कि रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ताकि रेबीज से होने वाली बीमारी को खत्म किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि अपने घर में पालतू श्वानों का एंटी रेबीज़ टीकाकरण अवश्य करवाए। क्योंकि यह पूरी तरह से मानवरक्षित है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...