सरकाघाट की अनु ठाकुर ने हाथ पर मेंहदी से रक्तदान महादान लिखकर रक्तदान का दिया संदेश

Anu Thakur of Sarkaghat gave the message of blood donation by writing 'Blood donation Mahadan' with henna on her hand.
सरकाघाट की अनु ठाकुर ने हाथ पर मेंहदी से रक्तदान महादान लिखकर रक्तदान का दिया संदेश

उज्जवल हिमाचल। मंड़ी
अनु ठाकुर (Anu Thakur) फाउंडर ऑफ़ हिमाचल दर्शन, सचिव, रक्षक फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश सरकाघाट मंडी से हैं, ने सिंगला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बद्दी में लगाए गए रक्तदान शिविर में आज दूसरी बार रक्तदान किया।

अनु ठाकुर लेखिका हैं, निजी स्कूल में शिक्षिका हैं और समाजसेवा के कार्यों में भी सदैव तत्पर रहती हैं और अपने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को उजागर करने के लिए, उनकी लेखनी और समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

यह खबर पढ़ेंः हादसाः आग की चपेट में आने से सरकारी टीचर की जिंदा जल कर मौत

अनु ठाकुर ने हाथ पर मेंहदी से रक्तदान महादान लिखकर अपने अंदाज़ में लोगों को रक्तदान करने का संदेश देकर प्रेरित किया, वहां पर मौजूद सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के चेयरपर्सन सुमित सिंगला और अन्य सभी सहयोगियों ने अनु ठाकुर की रक्तदान के लिए इस तरह की डेडीकेशन की प्रशंसा की और दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बताया।

अनु ठाकुर का कहना है कि रक्तदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद बीमार को जीवनदान मिलता है।

ब्यूरो रिपोर्ट मंड़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।