अनुराग सिंह ठाकुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों के साथ की परीक्षा पे चर्चा

Anurag Singh Thakur discussed the examination with the students of Jawahar Navodaya Vidyalaya and Kendriya Vidyalaya Hamirpur
अनुराग सिंह ठाकुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों के साथ की परीक्षा पे चर्चा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
आज माननीय केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अनुराग सिंह ठाकुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया।

हमीरपुर क्षेत्र के सांसद होने के नाते उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र से 27 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सब को प्रोत्साहित किया व यह सुनिश्चित किया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कक्षा नवमीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले सभी बच्चे इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें।
ताकि माननीय प्रधानमंत्री के विचारों से वे लाभान्वित हो सकें। माननीय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विद्यार्थियों के कई प्रश्न भी लिए और उनके संतोषजनक उत्तर देकर विद्यार्थियों को संतुष्ट भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने की, अपना मनोबल बनाए रखने की और परीक्षा की सही ढंग से कैसे तैयारी की जाए, इसके संबंध में भी बच्चों को टिप्स दिए।

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल धीमान का हुआ निधन

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वह अभिभावकों की और समाज की उच्च आकांक्षाओं से कैसे पार पाएं, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे अनुशासित रहकर पूरा साल भर मेहनत करें व ज्ञानार्जन को अपना लक्ष्य रखें। अंको के पीछे ना भागकर अपना ज्ञान बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करें और तनावमुक्त रहकर आनंदपूर्ण वातावरण में अपनी परीक्षाएं दें।
अपनी पढ़ाई में शत-प्रतिशत परिश्रम करें और परीक्षा परिणाम जो भी हो उसे स्वीकार करें। अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की प्राचार्या निशि गोयल ने माननीय केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को मार्गदर्शन करने के लिए व अपना बहुमूल्य समय विद्यार्थियों के लिए समर्पित करने पर उनका धन्यवाद भी किया गया।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।