अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान ,भ्रष्टाचार में लिप्त है आप सरकार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांगड़ा के एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में एक बार एक स्वराज नाम की किताब छपी, जिसके लेखक अरविंद केजरीवाल थे।

उसमें उन्होंने देश की सरकारों पर आरोप लगाए कि सरकारें जनता से पूछे बगैर ठेके बांटती है। महिलाओं से नहीं पूछती और खूब पैसे बटोरती है। मगर आज इसके विपरीत हम केजरीवाल से सवाल पूछते हैं कि उनकी सरकार ने किसे पूछकर दिल्ली में शराब के ठेके खोले? उसके लिए किससे कितने पैसे लिये इसका जवाब कब देंगे? आज मोहल्ला क्लिनिक से मोहल्ला ठेका केजरीवाल सरकार का मॉडल है।

मोहल्ला क्लिनिक में दवा नहीं मिलती, मगर मोहल्ला ठेका के जरिये घर-घर शराब बांटी जा रही है और आज जब भ्रष्टाचार पकड़ा गया, तो जवाब देते नहीं बन रहा और तब से मेरी ओर से जवाब मांगा गया है मगर अब तक केजरीवाल अपना मुंह नहीं खोल पाये हैं। केंद्रीय मंत्री ने कवि अंदाज में कविता पाठ के लहजे में केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि वो तो सिर्फ इतना कहेंगे कि बेबड़ी है ये सरकार करती है कट्टर भ्रष्टाचार और दुनियाभऱ में इनका कट्टर भ्रष्टाचार का मॉडल दुनियाभर में नजर आ रह है।

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि वो बताये कि ये मोहल्ला ठेका खोलते हुए किससे क्या-क्या लिया? मॉडल अब ये है कि पैसा दो ठेका लो। अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि केजरीवाल को पूरी शक्ति है कि पैसा बनाने की जनता की गूढ़ कमाई का सैकड़ों करोड़ रुपया अपने प्रचार प्रसार पर खर्च कर रहे हैं। आज दिन तक उनके पास एक भी विभाग नहीं है और जबाबदेही किसी और की तय कर देते हैं।

जब पकड़े जाते हैं तो न तो इनका कोई मंत्री और न ही प्रवक्ता जवाब देता है। जो मोहल्ला क्लिनिक में दवा देने का काम करते थे। वो जेल में हैं और जो मोहल्ला ठेका खोल रहे थे उन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसमें आरोपी नंबर वन से अभी पूछताछ चल रही है बावजूद इसके किंगपिन आज भी चुप है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।