अनुराग ठाकुर की हिदायत, मठाधीश की तरह कार्य ना करें खेलों से जुड़े लोग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

केन्द्रीय सूचना प्रसारण एंव खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोलन जिला के परवाणु सिथत टीटीआर में प्रदेश ऑलंपिक संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से जुडे लोग मठाधीश की तरह कार्य ना करें व खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दें ताकि आगामी समय में प्रदेश व देश में अधिक से अधिक ऑलपिंक पदक आ सकें।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल अधिकारी व इस से जुडे़ लोग पद पर बैठकर अपना समय बर्बाद ना करें व खेलों की बेहतरी के लिए पूरी तनमयता से कार्य करें। वहीं राज्य में किस तरह से खेलों के क्षेत्र में बेहतर किया जा सकता है। उसके लिए योजना बनायें। केन्द्र व प्रदेश सरकार खेलों को बढावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को एक खिलाडी का हौंसला बढाने के लिए कार्य करना चाहिए व उनसे सहजता से मिलना चाहिए ये नहीं की एक अधिकारी से मिलने के लिए भी खिलाडियो के पसीने छूटे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेलो को बढावा देने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने ऑलंपिक सहित विभिन्न खेलों मे सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने वाले खिलाडियो को सम्मानित भी किया ।

उन्होंने कहा कि देष का हर राज्य सुनिश्चित करे की वह तीन खेलों को प्रमुखता दें ये नहीं की अन्य खेलों को पछाड़ा जाये लेकिन कोई तीन ऐसे खेल हो जिस से राज्य की पहचान बने । हिमाचल सरकार यह तय करे कि उन्होंने कौन से तीन खेलों को राज्य में बढ़ावा देकर अपनी पहचान बनानी है।