अनुराग ठाकुर की सांसद खेल महाकुंभ, फुटबॉल प्रतियोगिया में ढलियारा व हरिपुर में मुकाबला

उज्जवल हिमाचल। ढलियारा

देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की अतुल्य पहल सांसद खेल महाकुंभ में गांव की युवा प्रतिभाओं में शानदार मुकाबले देखे जा रहे है। इसी कड़ी में देहरा विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरिपुर की टीम व ढलियारा महाविद्यालय की टीम में रोचक मुकाबला हुआ। इस मैच में गांव से निकली इन युवा प्रतिभाओं के खेल को देख कर हर कोई हैरान था तथा अनुराग ठाकुर की इस दूरदर्शी पहल की सराहना कर रहा था। हरिपुर में खेले गए सांसद खेल महाकुंभ के इस मुकाबले के स्तर का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस मैच में रेफरी करने बाले फुटबाल के जाने माने खिलाड़ी राज कुमार 9 बार संतोष ट्रॉफी में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर 2 बार फीफा कैंप लगा चुके हैं।

  • देहरा की फुटबॉल प्रतियोगिया में ढलियारा महाविद्यालय विजेता व हरिपुर उपविजेता
  • देहरा की फुटबॉल प्रतियोगिया में गांव की युवा प्रतिभाओं को देख कर हर कोई दंग
  • 9 बार संतोष ट्रॉफी खेल कर 2 बार फीफा कैंप लगा चुके राज कुमार ने बतौर रेफरी करबाया मैच

मैच में सांसद खेल महाकुंभ देहरा की आयोजन समिति के संयोजक जगदीप डढवाल ने कॉमेंट्री से सभी उपस्थित लोगों को बारीकी से मैच की जानकारी दी। देहरा के हरिपुर में खेली गई सांसद खेल महाकुंभ की इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देहरा के पूर्व विधायक रविंदर रवि ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की उन्होंने कहा कि हमारे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की युवाओं के लिए यह एक बहुत ही फायदेमंद पहल है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए सांसद खेल महाकुंभ एक बहुत अच्छा मंच है।

यह भी देखें : बिना लाइसेंस अब प्रदेश में नहीं उड़ा सकते ड्रोन…

इसके बारे में जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुकृत सागर ने बताया कि आज सांसद खेल महाकुंभ में देहरा विधानसभा क्षेत्र की फुटबॉल प्रतियोगिता का सम्पन्न हरिपुर में हुआ इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ढलियारा महाविद्यालय की टीम विजेता व हरिपुर की टीम उपविजेता रही।

डॉ सुकृत ने कहा कि देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की इस अतुल्य पहल का अनुकरण अब पूरे देश में हो रहा है, जो कि प्रदेश के लिए गर्व का विषय। इस मैच में मंडल देहरा के आयोजन समिति के संयोजक जगदीप डढवाल, महामंत्री रंजीत गुलेरिया, रमेश चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अतुल महाजन, मंडल सचिव परवीन कुमार, सोशल मीडिया प्रदेश सदस्य अंकुश वशिष्ठ, रमेश चंद रंधावा, विजेंदर गुलेरिया, गिरिधर वशिष्ठ, संदीप शर्मा, योगेश रैना, नरेंद्र रैना, अरविंद शर्मा व आनंद शर्मा आदि मजूद रहे।