प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को नहीं मिली काेई फ्री सुविधा : सुंदर सिंह

मनीष ठाकुर। कुल्लू

प्रदेश में तीसरा लॉकडाउन का आचरण भी शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक प्रदेश में लोगों को सरकार की ओर से कोई भी फ्री सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आम जनता से यह अपील की कि वे किरायेदारों का किराया माफ कर दें, ताकि आम जनता को थोड़ी राहत मिले, लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर इस बारे में कोई भी कोशिश नहीं की।

प्रदेश सरकार ने न तो किसी के बिजली पानी के किराए माफ किए और न ही छोटे दुकानदारों के बारे में कोई सोचा था। हालांकि प्रदेश सरकार भी लोगों को यह आश्वासन देती रही कि किसी भी सरकारी बैंकों से लोगों के किस्से नहीं काटी जाएंगी, लेकिन यह वादा भी अधूरा साबित हुआ। छोटे व्यापारियों व दुकानदारों ने कर्जा लेकर अपना व्यापार शुरु किया था, लेकिन लॉक डाउन के दौरान उन्हें कोई भी राहत नहीं मिली, जिससे मध्यम व गरीब तबका अपने खर्चे निकालने में भी सक्षम नहीं रहा।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्हाेंने कहा कि प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार का मुंह ताकती रहती है, जबकि प्रदेश सरकार को अपने विवेक से काम लेना चाहिए और जनता के हित में तुरंत फैसले लेने चाहिए। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में पर्यटन कारोबार बिल्कुल खत्म हो गया है और पर्यटन कारोबार के साथ जुड़े हजारों लोगों को भी रोजी-रोटी का संकट आन पड़ेगा।

ऐसे में प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द केंद्र सरकार से पैकेट लाना चाहिए, ताकि मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों की मदद हो सके। गौर रहे कि प्रदेश में लॉकडाउन के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद भी अभी तक सरकार के द्वारा छोटे व्यापारियों व दुकानदारों के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है, जिसके चलते हजारों लोगों के रोजगार पर संकट आन पड़ा है।