प्रदेश में वन भूमि के अलावा देवालयों में आने वाली अन्य भूमि होगी देव समाज के हवाले

Apart from the forest land in the state, other land coming in the temples will be handed over to the Dev Samaj
प्रदेश में वन भूमि के अलावा देवालयों में आने वाली अन्य भूमि होगी देव समाज के हवाले

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश
में वन भूमि के अलावा देवालयों में आने वाली अन्य भूमि को सरकार द्वारा देव समाज के नाम करवाया जाएगा। यह बात रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने संस्कृति सदन मंडी में देव समाज को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने देव समाज को नजराने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा संस्कृति सदन को अब किसी अन्य आयोजन के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी भी आमजनता के पक्ष में कार्य करने के लिए पीछे नहीं हटेगी।

यह भी पढ़ें : ज्वाली मण्डल भाजपा कार्यसमिति बैठक में हंगामा, नौबत पहुंची हाथापाई तक

भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार की इच्छाशक्ति कमजोर थी और कार्य करने की संस्कृति कमजोर थी। सूक्खू ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में इस प्रकार की दैवीय शक्ति आ गई कि उन्होंने मात्र 6 महीने में 900 से अधिक संस्थान खोल दिए।

वहीं सीएम सूक्खू ने कार्यक्रम में मंच पर बैठे सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा को कहा कि भाजपा विधायक को पूर्व सरकार द्वारा प्रदेश को बिगड़ी वित्तीय में छोड़ने से भलीभांति परिचित हैं। कांग्रेस सरकार हर गांव तक पहुंच कर लोगों को सुविधा मुहैया करवाने की पूरी कोशिश करेगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।