मंडी से 150 बसें और 1 हजार गाड़ियां पहुंचेगी बिलासपुर के लुहणू मैदान

मुख्यमंत्री सुक्खू ने ऑपरेशन लोटस किया फेल तभी भाजपा है हताश

उज्जवल हिमाचल। मंडी

बिलासपुर के लुहणू मैदान में 11 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के दो वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण करने के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए गांधी भवन मंडी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विधानसभा के पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इसमें मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बसें लुहणू मैदान पहुंचने को लेकर खाका भी तैयार किया गया। एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला से करीब 150 बसें और 1 हजार छोटी गाड़ियां लुहणू जा रही है। इसमें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोग भी शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि हर कांग्रेस का नेता आज एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का केवल मात्र एजेंडा विरोध करना हो गया है। आपदा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जननायक और भाजपा के ऑपरेशन लोटस को फेल किया तभी भाजपा हताश दिख रही है। इससे भाजपा कार्यकर्ता और नेता बौखलाहट में है। उन्होंने कहा की सरकार ने 5 गारंटियां दो वर्ष के कार्यकाल में पूरी की,लेकिन गांरटियों के साथ भी ऐसी कई योजनाएं लागू की गई जो गारंटियों में नहीं थी और आज बच्चों को इंग्लिश माध्यम, सुख-आश्रय योजना, विधवा महिलाओं के बच्चों का पालन पोषण करना, घरों के लिए 1 लाख के बजाए 7 लाख देकर प्रदेश हित में कार्य कर रही है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें