उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कुटवासी के वार्ड नंबर 5 के लोगों ने जिलाधीश कांगड़ा से उनके बार्ड क्षेत्र की सरकारी भूमि को बंगाली समुदाय को देने पर आपत्ति जताते हुए अलॉटमेंट को रद्द करने की गुहार लगाई है। पंचायत उपप्रधान रजिंदर सिंह के नेतृत्ब में मीडिया से रूबरू होते वार्ड सदस्य रजनीश बाला, सूरम सिंह, बंसी लाल, रघुवीर सिंह, सरदार जीत सिंह, पवन सिंह, गुरमेल सिंह, अमित कुमार, रजत, संजय खान, रानी देवी सहित अन्य ने बताया उनके वार्ड में बंगाली समुदाय के लोगों दबारा मकान का नींव पत्थर रखा जा रहा है। पूछने पर उन्होंने बताया उन्हें यह जमीन का टुकड़ा सरकार ने मकान के लिए उन्हें अलाट किया है। जिस पर वो मकान बनाने का काम शुरू कर रहे हैं। गांववासियों ने बताया जो भूमि बंगाली समुदाय को अलाट की गई है वो मुख्य मार्ग के किनारे है। यहां से गांव की बहू बेटियां ब अन्य लोग दिन रात गुजरते रहते हैं।
http://eepurl.com/g0Ryzj एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बताया उनकी आपत्ति यह है कि उक्त समुदाय कच्ची शराब निकालने व नशे का कारोबार करने के लिये पहले से ही जाना जाता रहा है। कहा अगर मौजूदा जगह पर उनका मकान बन जाता है तो यह लोग वहां से ही नशे की अवैध गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर देंगे। जिस कारण क्षेत्र की युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने जिलाधीश महोदय से गुहार लगाई है कि लोकहित को ध्यान में रखते हुए तुरन्त उक्त समुदाय को मकान का काम रोकने के निर्देश देते हुए उनकी अलॉटमेंट को रद्द करने की कृपा करें। बताया वो जल्द ही लिखित अपील भी जिलाधीश महोदय को करने जा रहे हैं। इस पर जब पंचायत सचिव जसवीर सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा उनके कार्यकाल से पहले की ही उन्हें जमीन को अलॉटमेंट हुई है। बताया किस आधार पर पंचायत ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है इस पर कुछ भी नही कहा जा सकता।