फराह के खिलाफ हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में एफआईआर करने को अर्जी

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

बॉलीवुड निर्देशक एवं कोरियोग्राफर फराह खान को हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार होली को लेकर की गई टिप्पणी पर हिमाचल के धर्मशाला पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाने को शिकायत दी गई है। ज़िला बार एसोसिएशन कांगड़ा से धर्मशाला के एडवोकेट विश्वचक्षु ने अध्यक्ष तरुण शर्मा व अन्य पदाधिकारियों के साथ थाने में पहुंचकर फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को शिकायत दी।

कोरियोग्राफर फराह खान ने कुकिंग रियलिटी शो को जज करती नजर आ रही हैं। इसके एक एपिसोड में फराह ने होली के त्यौहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची थीं। अधिवक्ता विश्व चक्षु का कहना है कि फराह खान ने होली को छपरियों का त्योहार बताता, जिससे करोड़ों हिन्दुओं के दिल को ठेस लगी है। विश्व चक्षु ने कहा कि होली के त्योहार पर युवाओं को ’छपरी’ कहकर उन्होंने सही नहीं किया है। उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया था, जिसका कोई जबाब नहीं मिला है। अब धर्मशाला थाने में एसएचओ को शिकायत सौंपी गई है। साथ ही आगामी समय में ओर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

Please share your thoughts...