उज्जवल हिमाचल।बैजनाथ
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पपरोला की प्रधानाचार्य रेणु शर्मा ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।
वहीं, आवेदन फार्म में किसी प्रकार के सुधार के लिए 16 और 17 फरवरी को ‘ऑनलाइन करेक्शन विंडो’ खुली रहेगी।
यह भी पढ़ेंः बैजनाथ में हुई लोगों के विश्वास की जीतः किशोरी लाल
रेणु शर्मा ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉग इन कर सकते हैं।
इसके अलावा जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 98760-92212 तथा 94684-29951 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।