- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

पूर्व विधायक ने कोरोना योद्धाओं काे प्रसंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Must read

उज्जवल हिमाचल। इंदाैरा

देश कोरोना महामारी जैसी आपदा से गुजर रहा है और सरकार भी इस महामारी से लोगों को बचाए रखने के लिए हर क्षेत्र में प्रयासरत्त है। पूरे देश प्रदेश में लॉकडाउन ओर कर्फ्यू लगाया गया है, ताकि लोग घरों से न निकले ओर घर मे रहे और सुरक्षित रहे। इस महामारी में आंगनबाडी वर्कर और आशा वर्कर भी अपनी-अपनी पंचायतों में कोरोना योद्धा बनकर इस घड़ी में एक अहम भूमिका निभा रहीं है। पंचायतो में बाहरी राज्यों से आए लोग जो होम क्वारंटीन किए हुए हैं, रोजाना उनके घरों में जाकर इनकी जांच कर जनता की भलाई के लिए अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।

जनता की सेवा में निरंतर जुटी इन वर्करों को पूर्व विधायक ने प्रसंसा पत्र देकर समानित किया। आज पूर्व विधायक इंदौरा एवं मोजूदा उपाध्यक्ष सामान्य उद्योग निगम हिमाचल प्रदेश मनोहर धीमान से आज उपमंडल इंदौरा की पंचायतों रप्पड़, गंगथ और घेटा में जाकर इन पंचायतों की प्रधान इंदु गलोत्रा, रजनी देवी और सपना देवी को साथ लेकर इन पंचायतो में इस कड़कती धूप और गर्मी में कोरोना योद्धा बनकर अपनी सेवाएं दे रहीं तमाम आंगनबाड़ी और आशा वर्करों एक प्रशंसा पत्र देकर केंद्र सरकार, जयराम सरकार और अपनी ओर से समानित कर इन सबका आभार प्रकट किया।

इस मौके पर आभार जताते हुए उन्होंने कहा के आज आप जैसे कोरोना योद्धाओं द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के चलते ही हम इस कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आने से बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में आपकी बहादुरी के लिए आपका ह्रदय की गहराइयों से धन्यावाद करता हूं। आप सब हमारे लिए कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हो। इस वायरस के रास्ते मे ढाल रूपी खड़े हो और आपकी सेवाएं अनगिनत जीवन बचा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: