बागवानों-किसानों को मिले उचित मुआवजाः सीताराम

कहा आंधी से हुए नुकसान का फौरन करवाएं सर्वेक्षण

उज्जवल हिमाचल। ऊना

राष्ट्रीय स्वतंत्र किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सीता राम ने रविवार यहां प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तेज आंधी व बारिश ने किसानों और बागवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग की है कि सरकार को किसानों को राहत हेतु कड़े कदम उठाने चाहिए। आंधी ने सभी प्रकार के फलों जैसे कि आम, कमरख, आड़ू, लीची, अमरूद आदि के अंकुर गिराकर खराब कर दिया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बह जल्दी ही बागबानी विभाग के तहत सर्वे करवाए और किसानों बागवानों को उचित मुआवजा दिलाए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि शिमला, ठियोग, कुल्लू आदि में ही बागबान नहीं हैं, प्रदेश के सभी हिस्सों में बागवान हैं, जब सेब वाने स्थानों पर कोई आपदा आती है तो तुरंत सर्वे करबाया जाता है तो सरकार को मध्यम वर्ग के किसानों की ओर भी ध्यान देना चाहिए। वैसे भी केंद्र सरकार द्वारा बड़े बड़े डिफॉल्टरों के करोड़ों के कर्ज माफ कर दिए गए, लेकिन किसानों बागवानों का एक पैसा तक माफ नहीं किया गया जो कि इस महामारी की घड़ी में भी कृषि करने में डटे हुए हैं। उन्होंने सरकार को चेताया है कि यदि सरकार का किसानों के प्रति ऐसा की रवैया रहा तो अगले चुनाव में किसान इसका पुरजोर विरोध करेंगे।