सीएसडी केंटीन खोलने की मिली मंजूरी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर को एक बड़ी सौगात दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल के अथक प्रयासों से सुंदरनगर में स्थाई सीएसडी केंटीन खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदेश में दो जगहों झंडूता और सुंदरनगर में स्थाई सीएसडी केंटीन खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।

अब इससे इन क्षेत्रों के हजारों सैनिकों, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को बड़ी राहत मिल जाएगी। इस उपलब्धि पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सुंदरनगर में वर्षों से सैनिक और भूतपूर्व सैनिक सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन मांग को अनदेखा किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि जब यह मामला उनके संज्ञान में लाया, तो उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मामला उठाया।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

मुख्यमंत्री ने इसको लेकर सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस बारे में लिखा। इसके परिणाम स्वरूप रक्षा मंत्रालय ने मांग को जायज मानते हुए सीएसडी कैंटीन खोलने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा सीएसडी कैंटीन खोलने की मंजूरी मिलने की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुई है।

राकेश जंवाल ने कहा सीएसडी कैंटीन खुलने से क्षेत्र के हजारों सैनिकों, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को जल्द ही आने वाले समय में पूरे माह कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व माह में सिर्फ दो बार ही मोबाइल सीएसडी कैंटीन सुंदरनगर आती रही है।

इस कारण लोगों को असुविधा होती थी। राकेश जंवाल ने कहा कि इससे क्षेत्र के सैकड़ों पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर है। उन्होंने इस सौगात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।

पूर्व सैनिक लीग ने भी जताया आभार
सीएसडी केंटीन खुलने पर पूर्व सैनिक लीग सुंदरनगर ने खुशी व्यक्त की है। प्रधान सूबेदार मेजर बेली राम ठाकुर ने विधायक राकेश जंवाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कैंटीन खोलने की मांग को जब लीग ने विधायक के समक्ष उठाया था, तो उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसे अब उन्होंने कुछ ही समय में मंजूर करवा के पूर्व सैनिकों की मांग पूरी की है।