अराध्य देव बड़ादेव कमरूनाग ने शिवरात्रि महोत्सव के लिए माधोराय समक्ष भरी हाजरी

Aradhya Dev Badadev Kamrunag appeared in front of Madhorai for Shivratri festival
शिवरात्रि महोत्सव को लेकर देव ढोल नगाड़ों और वाद्य यंत्रों की ध्वनि से गूंजी छोटी काशी मंडी
उज्जवल हिमाचल। मंडी

अंर्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर छोटी काशी मंडी ढोल नगाड़ों और अन्य वाद्य यंत्रों की ध्वनि से गूंजी उठी है। जिले के अराध्य देव बड़ादेव कमरूनाग शुक्रवार को शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी पहुंच गए हैं। सर्वप्रथम सर्व देवता समिति ने मंडी के पुलघराट के पास देव माधव राय की छड़ी के साथ देव कमरूनाग का भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही छह अन्य देवी-देवता भी मंडी पहुंच गए हैं। उनका भी जोरदार स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन

 

देव कमरूनाग के मंडी पहुंचते ही अब शिवरात्रि के देव कारज शुरू हो जाएंगे। देव कमरूनाग पुलघराट के पास करीब पहुंचे। जैसे ही देव कमरूनाग ने मंडी शहर में प्रस्थान किया तो लोगों की भीड़ इस कद्र उमड़ी कि सड़क पर तिल धरने की जगह भी नहीं बची। अपने बड़ादेव के दीदार के लिए लोग आतुर दिखे। भव्य स्वागत के बाद राज देवता माधोराय से भव्य मिलन हुआ।

बड़ा देव कमरूनाग माधव राय मंदिर में मिलन के दौरान विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर ठाकुर, जिला प्रशासन के साथ मौजूद रहे। इसके पश्चात देव कमरूनाग टारना माता मंदिर में विराजमान हो गए हैं। उधर, देवता के साथ ही छह अन्य देवी-देवता भी यहां पर पहुंच गए हैं। उनका भी जिला प्रशासन और सर्व देवता समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।

इस मौके पर मंडी शिवरात्रि में शुकदेव ऋषि थट्टा, शुकदेव ऋषि शारटी, बुड्ढा बिगंल, देव झाथी वीर, देवी बगलामुखी और देवी बगला कामेश्वरी पहुंच चुके हैं। वहीं बीते रोज पराशर ऋषि भी मंडी शिवरात्रि में शिरकत करने के लिए जनपद में पहुंच चुके हैं।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।