उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलो को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों पर जाने पर रोक के बावजूद लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लोग श्रद्धा की आड़ में नियमों को ताक पर रखकर अपने सहित अन्य लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर लगातार मंदिरों का रूख कर रहे हैं। मंडी जिला के अराध्य देव कमरूनाग मंदिर में रोक के बाबजूद लोग प्रतिदिन सैंकडों की संख्या मंदिर पहुंच रहे हैं। वहीं इसको लेकर पुलिस द्वारा किए जा रहे सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
लोग जंगलों के रास्ते मंदिर पहुंच रहे हैं और पुलिस के सारे दावे नाकाम साबित हुए हैं। जानकारी देते हुए रोहांडा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगा रखी है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग जंगलों के रास्ते मंदिर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि देव श्री कमरूनाग कमेटी द्वारा पहले ही भक्तों से बंद होने के कारण मंदिर आने के लिए सूचना पट्टियां और आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को मंदिर जाने के लिए मना भी किया जाता है तो लोग झगड़ने पर आतुर हो जाते हैं। उन्होंने जिला प्रसाशन और पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि रोक के बाबजूद जो लोग मंदिर पहुंच रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।