उज्जवल हिमाचल। योल
आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैन्ट में सीबीएससी सेन्टर ऑफ एक्सेलेन्स पंचकुला के सौजन्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मेजवान विद्यालय के 60 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला में अध्यापन विज्ञान और छात्रों के सीखने की क्षमता या प्रतिफल (कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत लर्निंग आउटकम्स एवं पेडागोजी) विषय पर विस्तृत जानकारी सांझा की गई।
संसाधन व्यक्ति (रिसोर्स परसन) मनोज कुमार पटियाल प्रवक्ता भौतिकी, डीएवी स्कूल हमीरपुर और नरेन्द्र कुमार प्रवक्ता भौतिकी’ बिरला स्कूल पिलानी ने अध्यापन शैली को सरल व छात्रों के लिए ज्यादा दिलचस्प बनाने पर विशेष बल दिया। मेजवान विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन निरन्तर रूप से किया जाएगा ताकि अध्यापक और छात्र समय समय पर शिक्षा मन्त्रालय द्वारा चलाए जाने वाली नीतियों की परस्पर जानकारियों को सांझा कर सकें।
संवाददाताः नरेश धीमान