उज्ज्वल हिमाचल। योल
आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैन्ट में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले आगामी चुनाव संबधित जागरूकता हेतू विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सहायक रिटर्निग अधिकारी- धर्मशाला, कांगड़ा के दिशानिर्देशों के अनुसार विद्यालय की प्रार्थना सभा में नागरिक कर्तव्यों के निर्वाहन हेतू शपथ का आयोजन किया गया। इसके उपरांत निर्वाचन प्रणाली और मताधिकार बारे उपस्थित छात्रों और अध्यापकों को विवेक पुष्प ने (अध्यापक) विस्तृत जानकारी दी। साथ ही छात्रों ने संबधित विषय के ऊपर ‘पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता’ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा कक्षाओं में चुनाव प्रक्रिया हेतू माॅक चुनाव का आयोजन किया गया। धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी “स्वीप दल” के सदस्यों डाॅ अमित कटोच (नोडल अधिकारी), डाॅ जोगिंदर सिंह, विलास, डाॅ. मिथुन कुमार दत्ता, डाॅ. शब्द अहमद, डाॅ. रेखा रावत, डाॅ. पूजा गुप्ता जिन्हें कि निर्वाचन आयोग द्वारा क्षेत्र में चुनाव को निस्पक्ष और सफल रूप से आयोजित करने का कार्यभार सौपा गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ने कहा कि हम सभी का यह परम कर्तव्य बनता है कि हम अपने क्षेत्र में होने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर विश्व के सबसे बडे़ लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं।