डाक विभाग द्वारा 2 दिनों के स्पेशल ड्राइव में सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ी गई लगभग 21,500 कन्याएं

Around 21500 girls linked to Sukanya Samriddhi Yojana in 2 days special drive by Department of Posts
डाक विभाग द्वारा 2 दिनों के स्पेशल ड्राइव में सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ी गई लगभग 21500 कन्याएं

उज्जवल हिमाचल। शिमला
सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक कन्याओं को जोड़ने के उद्देश्य से 9 और 10 फरवरी को प्रदेश भर में डाक विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसके लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश में 13,975 खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था जबकि डाक विभाग ने इस दौरान 21,500 से अधिक कन्याओं को इस योजना से जोड़ लिया है।

यह खबर पढ़ेंः होली पालमपुर के लोगों का महोत्सव : आशीष बुटेल

आज शिमला में माल रोड स्थित डाकघर में डाक सेवाएं निदेशक बिशन सिंह ने एक समारोह में सुकन्या समृद्धि योजना की नए खाताधारक कन्याओं को सम्मानित किया। डाक सेवाएं निदेशक बिशन सिंह ने बताया कि इस विशेष अभियान को लेकर केंद्र सरकार से प्राप्त लक्ष्य से लगभग डेढ़ सौ गुना अधिक खाते प्रदेश भर में खोले गए हैं।

उन्होंने बताया कि 2 दिन के इस विशेष अभियान में डाक कर्मियों द्वारा कन्याओं के घर घर जाकर खाते खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रदेश के 2,700 डाकघरों के कर्मियों को स्कूलों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों और पंचायतों की ओर से भरपूर सहयोग मिला।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।