नूरपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई…! नशे के सौदागरों में मचा हड़कंप

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 20 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अधीन गांव छनी में गुप्त सुचना के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई अमल में लाई गई थी जिसमें रूवी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्नी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रिहायशी मकान से तलाशी के दौरान 26.18 ग्राम हैरोइन चिट्टा बरामद किया गया था जिस पर उपरोक्त महिला आरोपी रूवी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 21एनडी एंड पी एस एक्ट में मामला पंजीकृत करके महिला आरोपी रूवी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने नूरपुर में मीडिया के लोगों को देते हुए बताया कि उपरोक्त महिला आरोपी रूवी की जांच के दौरान यह पाया गया कि महिला आरोपी रुवी पत्नी अजय कुमार को एन डी एंड पी एस एक्ट के अधीन दर्ज हुए कई मामलों में भी इस महिला आरोपी रूवी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था तथा इसके कब्जे से कई बार चिट्टा बरामद हुआ था लेकिन कई बार गिरफ्तार होने के बाबजूद इसने नशे का अवैध व्यापार जारी रखा तथा नशे के व्यापारी वन गयी थी।

इस मामले में 08-मई-24 को पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव प्रदेश के ग्रह सचिव व डीटीनेशन आथरटी अंडर एन डी एंड पी एस एक्ट विभिन्न धारा में कार्यवाही के अधीन यूवी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्त्री जिला कांगड़ा के विरुद्ध, एन डी एंड पी एस एक्ट के अधीन दर्ज कई मामलों में इसके शामिल होने का मामला हैजा था ।पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सम्बंधित विभागों ने कारवाई करते हुए आरोपी रुवी पत्नी अजय कुमार निवासी छत्री कांगड़ा के विरुद्ध आदेश धारा 3(1) पी आई टी एन डी एंड पी एस एक्ट जारी कर दिए है। जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य का यह तीसरा मामला है।

गौरतलब है कि किसी महिला को निरुद्ध रखने के मामले में यह पहला मामला है। इससे पहले के दोनों मामले भी पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक के द्वारा ही भेजे गए थे। जिन पर इस आथरटी के द्वारा आरोपियों को विरुद्ध रखने के आदेश जारी किए गए थे। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान जारी रहेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें